रिक्सा चालक के दूसरी बेटी की मिली लाश , परिजनों को दिया गया 4 लाख का मुआवजा
अभिषेक शुक्ल
तुलसियापुर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ढेबरुआ-डुमरियागंज मार्ग पर आठ दिन पहले रिक्शा सहित बाढ़ में बह गए चार लोगों में बुधवार को एक और लाश मिल गई। यह शव रिक्शा चालक की दूसरी बेटी अनामिका (02) का है। पत्नी राजमती अब भी लापता हैं। रिक्शा चालक नरेंद्र, उनकी दो बेटियां और पत्नी पानी में बह गए थे।
ढेबरुआ थानाक्षेत्र के गोनहा गांव के पश्चिम बुधवार शाम लगभग चार बजे बाढ़ के पानी में लोगों ने शव देखा। ग्रामीणों ने ढेबरुआ पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ढेबरुआ एसओ हरिओम कुशवाहा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और नाव की सहायता से वहां पहुंच कर लाश को बाहर निकलवाया। उसकी शिनाख्त रिक्शा चालक नरेंद्र की बेटी के रूप में हुई। ढेबरुआ पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।तीनों लाशें घटनास्थल के 400 मीटर की परिधि में ही मिली हैं। ढेबरुआ थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने कहा कि बरामद लाश रिक्शा चालक नरेंद्र की छोटी पुत्री अनामिका की है। लाश की शिनाख्त भी हो चुकी है। राजमती की तलाश जारी है।
इस मामले में मृतक रिक्सा चालक नरेंद्र एवम अनुष्का के भाई अंकित कुमार को आठ लाख रुपये की मुआवजा राशि दी गई। इसके अलावा मृतक अवधि पत्नी जगलाल के आश्रित पुत्र सुभाष एवम दशरथ को 2 – 2 लाख और मृतक जनार्दन पुत्र राम प्रसाद की आश्रित पत्नी दुर्गावती को 4 लाख।
मृतक अंकित पांडेय पुत्र राम सूरत पांडेय को 4 लाख की सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई।
इसके अलावा भगौतपुर गांव में तीन पक्का मकान बढ़ में गिर जाने से नंदलाल पुत्र शोहरत ,जगदीश पुत्र बिरजू और इंद्रजीत पुत्र जमुना को 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।