आगामी त्यौहार होली व शब-ए- बारात के दृष्टिगत सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में निकाला गया मोटर साइकिल मार्च
निज़ाम अंसारी
शबे बारात और होली त्योहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर ज्ञानेन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना चिल्हिया के नेतृत्व में थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा मंगलवार को आगामी त्यौहार होली/ शब-ए-बारात को सकुशल व सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना स्थानीय से मोटर साइकिल मार्च निकालकर कन्दवा बाजार, कस्बा चिल्हिया, कपिया खालसा, परैया, गौराबाजार, मंझरिया, सिसहनिया, परसा, पल्टादेवी, टेकनार, मुडिला बुजुर्ग, कस्बा चिल्हिया तक मार्च निकालकर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अराजक तत्वो को कडा संदेश दिया गया ।