लोटन – बाईक से बारात जा रहे बाइक सवार की गिरकर मौत दूसरा घायल

Kapilvastupost

लोटन, सिद्धार्थनगर। बाईक से बारात जा रहे दो युवकों के खाई में गिरने से एक की मृत्यु हो गयी। दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया।

मृतक का नाम बाबूराम तीस वर्ष पुत्र लौटूं ग्राम निवासी कर्मा थाना लोटन है। मृतक बाबू राम के बड़े भाई कल्लू गुप्ता के बेटे का मंगलवार की रात शादी था।

जो महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना अंतर्गत ग्राम सहजनवा बाबू में बारात जा रही थी। मृतक अपने बा- ईक पर पीछे कृष्णा प्रसाद उम्र चालीस वर्ष पुत्र मेवालाल निवासी पीपीगंज गोरखपुर जो सी एच सी लोटन में एम्बुलेंस चलाने का काम करता है।

बैठाकर जा रहा था कि ग्राम देउरवा के पास घोंघी पुल के पास बाईक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

जिससे बाबूराम की मौके पर ही मौत हो गयी व कृष्णा प्रसाद को उपचार के लिए मेडिकल कालेज सिद्धार्थ नगर ले जाया गया।

हालत गम्भीर देखते हुए बी आर डी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक बाबूराम के दो बेटा एक बेटी है। इस घटना से पूरा गांव दुखी हैं।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
21:11