बानगंगा नदी के पुल के नीचे संदिग्धावस्था में मिला वृद्ध की लाश
vishal dubey
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के शोहरतगढ़ ढेबरूआ के बीच स्थित बानगंगा नदी के पुल के नीचे गुरुवार को सुबह एक वृद्ध व्यक्ति की लाश मिली। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र व थाना अध्यक्ष जय प्रकाश दुबे ने पुलिस टीम की सहायता से शव को नदी के पानी से बाहर निकलवा कर वृद्ध व्यक्ति की पहचान कराया। शव की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदवा में रहने वाले छोटू यादव (65 वर्ष) पुत्र अलगू के रूप में हुई है।
गुरुवार को सुबह बानगंगा बैराज के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पुल के नीचे नदी में एक वृद्ध व्यक्ति को मरा पड़ा हुआ कुछ लोगों ने देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र, थाना अध्यक्ष जय प्रकाश दूबे, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि ने नदी पुल के नीचे पानी में तैर रही वृद्ध व्यक्ति के शव को पानी से बाहर निकलवाया। काफी देर तक लोगों से पहचान कराया गया।शव की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदवा में रहने वाले छोटू यादव (65 वर्ष) पुत्र अलगू के रूप में हुआ है।
वृद्ध व्यक्ति काफी वर्षों से गांव के एक परिवार के घर निवास कर रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना अध्यक्ष जयप्रकाश दूबे ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।