विधायक के प्रयास से बहाल हुई कई गांव की विद्युत व्यवस्था
रमेश कुमार
अभी हाल ही में 11 नवंबर को जनपद सिद्धार्थनगर में संपन्न हुए दिशा की बैठक में जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में हुई थी।
इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में इमिलडीह, नकाही और बैलिहवा के बीच बाढ़ के दौरान ठप हो गई बिजली की आपूर्ति को पुनः बहाल करने हेतु हमने मुद्दा को उठाया।
ज्ञात हो कि दिशा की मीटिंग से पहले भी विधायक ने कई बार अधीक्षण अभियंता (विद्युत) श्री आर एस प्रसाद जी को उक्त विषय के संज्ञान में लाने के लिए कई बार फ़ोन कर अवगत कराता रहे हैं।
अंततः मैंने दिशा की हुई बैठक में इस विषय को पुनः उठाया। विधायक विनय वर्मा ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है। विद्युत विभाग के अधिकारियों का ऐसा क्या स्वार्थ है कि वो अपने क्षेत्र के विधायक को बिना सूचित किए व उनके प्रयासों की बिना सराहना करते हुए राजनीतिक तरीके से अपनी रोटी सेंकने हेतु अन्य लोगों को हो रहे कार्य की क्रेडिट देकर मीडिया में अपना नाम चमकाना चाहते हैं, ऐसा क्यों किया जा रहा है?।
मुझे बस इतना ही कहना है कि अगर इसी तरह से अधिकारी चाटूकारिता करते रहेंगे तो हम जैसे निःस्वार्थ भाव से जनहित में जनसेवा और क्षेत्र विकास करने वाले विधायकों का मनोबल कमज़ोर होगा। पूर्व में भी हमारे विधानसभा क्षेत्र के बिजली विभाग संबंधित समस्याओं में श्री आर एस प्रसाद जी द्वारा हमेशा से हमारे देवतुल्य जनता को परेशान करने की कोशिश ही की गई है। कभी बिजली की कटौती तो कभी बिजली बिल से संबंधित समस्याएँ जैसे अन्य कई मामलों में इनकी संलिप्तता होती रही है।
मैं इस विषय पर माननीय ऊर्जा मंत्री, श्री एके शर्मा जी से भी मिलकर विभाग के अधीक्षण अभियंता (विद्युत) की राजनीतिक तथा कूटनीति जो जनता के हित मे नहीं है उक्त विषय उनके संज्ञान में लाऊँगा। देवतुल्य जनता-जनार्दन का हमारे उपर ऐसा ही विश्वास क़ायम रहे और ऐसे अधिकारियों के उपर समय-समय पर उचित कार्यवाही और उनका विरोध हम करते रहेंगे, मैं बहुत ही जल्द इस विषय के साथ माननीय मंत्री जी से मिलकर कर अपनी बात रखूँगा।