बच्चों ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ।
रिपोर्टर राम अवतार चौधरी
सिद्धार्थनगर ।कपिलवस्तु नगर पंचायत स्थित अटल नगर के हथिहवां में आज मथुरा प्रसाद चौधरी ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने यातायात माह दिवस में रैली निकालकर सड़क पर चलने वाले लोगों को ट्रैफिक नियम एवं सुरक्षा का पाठ पढ़ाया।
यातायात रैली मथुरा प्रसाद चौधरी ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल से होते हुए चैनपुर ,चैनपुर चौराहा पर जाकर समाप्त किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने लोगों को यातायात नियमों का पालन का संदेश देने वाले स्लोगन लिखी तख्ती के साथ नारा लगाते हुए नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते रहे।
बच्चों ने नारा लगाया कि दुर्घटना से, देर भली ।जीवन तो असली कमाई है, सुरक्षा में अपनी भलाई है।
बिना हेलमेट बाइक चालक ,कार चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने ,वाहन चलाते समय नियमों चिन्हों व संकेतों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी ना बैठने, आगे – पीछे देखकर दाएं- बाएं मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करना, वाहन ओवर स्पीड से ना चलाने के साथ लोगों से अपील की।
रैली कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य रामअवतार चौधरी , प्रबंधक सविता चौधरी , प्रिंस सर , मुलायम सर, अफसर सर , सुरेंद्र सर , उमेश सर , प्रियंका , इशानी , ज्योति , छात्र एवं छात्रा उपस्थित रहे।