बढ़नी – महिला कल्याण विभाग एवं प्लान इण्डिया की संयुक्त पहल से बाल कल्याण एवं संरक्षण के लिये क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन

ozair khan

महिला कल्याण विभाग एवं प्लान इण्डिया की संयुक्त पहल से बढ़नी ब्लाक के सभागार में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के लिये क्षमतावर्धन कार्यशाला व बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी ने सभी को भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना ”मिशन वात्सल्य“ के बारे में बताया । इस योजना के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे/ बच्चियों के संरक्षण हेतु सशक्त संरक्षणत्मक परिवेश का निर्माण करने हेतु तथा बच्चों की देखरेख, पालन पोषण, उनको हिंसा तथा दुव्यवहार से बचाने के लिए सभी को समझाया गया।

प्लान इंडिया ने दौरान सभी को ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की जिम्मेदारियोा के बारे में बताया तथा सभी ने अपने अपने सुझाव भी दिए। इसके बाद संम्बधित विभागों द्वारा कार्ययोजना भी बनाई गयी। जिसमे ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमिति बैठक आयोजित करें, ड्रॉपआउट बच्चो को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा से जोड़ना, किशोरियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना, पुलिस के माध्यम से बालश्रम जागरूकता कार्यक्रम करना।

कार्यशाला में बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण एवं बाल अपराधों के मुद्दों को लेकर चर्चा कर कहा कि इस संबंध में हेल्प लाईन 1098, 112, 1090 आदि पर समुदाय को मिलकर जागरूक करना होगा । इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी रवींद्र यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी बढ़नी अविनाश चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद, पुलिस बाल कल्याण पुलिस अधिकारी ढेबरुआ एस आई विनय, पंचायती राज जनार्दन पांडेय, यूनीसेफ से राजन मिश्रा, नेहरू युवा केंद्र से रुपेश, प्लान इंडिया से परसों शुक्ल, शिवनंदन यादव, विजयशंकर यादव आदि सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post