काफी उतार चढ़ाव भरा गुजरा विधायक विनय वर्मा का एक वर्ष का कार्यकाल

निजाम अंसारी

विगत दस फरवरी को विधायक विनय वर्मा का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है आइए जानते हैं इन एक वर्षों में कैसा रहा उनका विधानसभा क्षेत्र।

विधायक के लिए आज का दिन कुछ ख़ास है । आज के ही दिन यानी 10 फ़रवरी 2022 को विनय वर्मा को सोनेलाल पटेल की पार्टी अपना दल (एस) द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ की गौरवशाली ऐतिहासिक भूमि पर अपना भविष्य जनसेवा और क्षेत्र विकास हेतु टिकट दिया गया था और कल की तारीख़ यानि 11 फ़रवरी 2022 को एक प्रत्याशी के रुप में विधायक ने पर्चा भरा था।

विनय वर्मा को शोहरतगढ़ की जनता ने हाथों हाथ लिया उनके सहज स्वभाव और बेहतरीन व्यक्तित्व के कारण जनता के बीच अच्छा मैसेज गया उन्हें बहुत पसंद किया गया । जबकि राजनीतिक गलियारों में जनता के बीच बाहरी बनाम लोकल के नाम पर चुनाव को नया मोड़ देने की कोशिश की गई ।

इसके विपरीत हवा कामयाब नहीं हुई और विधायक विनय वर्मा का सहज सरल और मिलनसार स्वभाव के कारण विनय वर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुवे लगभग पच्चीस हजार वोटों से जीत दर्ज की।

अपने एक वर्ष के कार्यकाल पूरा करने पर रिपोर्टर से हुई बातचीत में विधायक विनय वर्मा ने कहा यहाँ की मिट्टी से आशीर्वाद लिया और जनता के स्नेहपूर्ण एवं प्यार की शोहरतगढ़ विधानसभा की एक-एक जनता-जनार्दन को नमन करता हूँ। पिछले एक साल के दौरान जिस तरह से मैं अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत हूँ वो अनवरत चलता रहेगा तथा आपसभी जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से शोहरतगढ़ का नाम उत्तरप्रदेश, भारत व विश्व पटल पर अंकित करवाने में जुटा रहूँगा और अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम कभी भी नीचा नहीं होने दूँगा।

मैं मेरे आदर्श यशकायी डॉ० सोनेलाल पटेल जी को सादर नमन करते हुए , अपना दल (एस) के शीर्ष नेतृत्वों माननीय श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी, माननीय बड़े भईया श्री आशीष पटेल जी तथा हमारी मज़बूत गठबंधन पार्टी बीजेपी के प्रदेश मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी सहित हमारे गठबंधन पार्टियों ( अपना दल (एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी के सभी सम्मानित पदाधिकारियों, सदस्यों एवं एक-एक कार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा मेरा मोबाइल हमेशा चालू रहता है मोबाईल:- 9818444806

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post