सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत कपिलवस्तु स्थित चौधरी रामराज पब्लिक स्कूल बर्डपुर में बुद्धवार को अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। अभिभावकों को सम्मान पत्र शुद्धोधन चौकी इंचार्ज के हाथों वितरित किया गया। अभिभावकों में सम्मान पत्र पाकर खुशी झलक रही थी।
विद्यालय संचालक अनिल चौधरी ने बताया कि बच्चो के साथ साथ अभिभावकों को भी सम्मानित करने से एक तरफ जहां वो उत्साहित होते है तो दूसरे तरफ साथ ही बच्चों के बारे में भी अपनी बात अभिभावक शिक्षकों से शेयर करते हैं। जो कि बच्चो के विकास में काफी लाभदायक होता है। इस अवसर पर विनोद जायसवाल, सूर्य प्रताप सिंह, प्रिंसिपल इंद्रजीत चौधरी, राम कुमार चौधरी, लाल बहादुर चौधरी, आदी उपस्थित रहे।