भारत मां के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर निकाली गई पैदल यात्रा

इसरार अहमद

मिश्रोलिया, सिद्धार्थनगर,गरीब कल्याण संस्था द्वारा अमर शहीद भारत मां के वीर सपूत अंग्रेजी हुकूमत के जड़ को हिला कर रख देने वाले भारत मां के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर इटवा तहसील के कठेला थाना अंतर्गत पैदल यात्रा निकालकर औरहवा से बजराभारी तक श्रद्धांजलि दिया गया जिसमें तमाम साथी उपस्थित रहे|
संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी रामगोपाल यादव जी प्रदेश प्रभारी पप्पू चौहान जी एवं प्रमुख सचिव लाल जी तारकेश्वर दूबे जी,गुलाब चन्द्रवर्मा जी, प्रभू चौहान आदि तमाम साथी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
22:58