siddhartha nagar – एस0ओ0जी0/सर्विलांस एवं थाना मोहाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शातिर गैंगेस्टर 50,000/- का ईनामिया अभियुक्त गुरुचरन को किया गया गिरफ्तार

abhishek shukla

थाना सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 18/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गुरुचरन पुत्र स्व0श्यामलाल निवासी डुमरियाडीह खटकिनपुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा वांछित चल रहा था ।

जिस पर पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा ₹50,000/-का इनाम घोषित किया गया था । अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा एस0ओ0जी0/सर्विलांस व थाना मोहाना की संयुक्त टीम का गठन किया गया था ।

जिसके क्रम में गठित टीम द्वारा अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थनगर के निर्देशन में गठित टीम को आज दिनांक 27.02.2023 को प्रातः चिल्हिया मोड़, बर्डपुर थानाक्षेत्र मोहाना से अभियुक्त गुरुचरन उपरोक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी । इससे पूर्व अभियुक्त गुरुचरन उपरोक्त के गैंग के तीन अन्य सदस्यों को सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्तों द्वारा विभिन्न जनपदो में चोरी, टप्पेबाजी, डिक्की तोडकर रुपये निकालने की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है । समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

बरामदगी का विवरण-
01- एक अदद मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेंडर रजि सं0(UP43AF5440) ।
02- दो अदद मोबाइल ।
03- जामा तलाशी से प्राप्त ₹720 नकद ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01- गुरुचरन पुत्र स्व0श्यामलाल निवासी डुमरियाडीह खटकिनपुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।

गुरुचरन पुत्र स्व0श्यामलाल का आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0 129/2021 धारा 379,411भादवि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. मु0अ0सं0 206/2021 धारा 379,411भादवि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. मु0अ0सं0 258/2021 धारा 379,411,419,420,467,468,471,34 भादवि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. मु0अ0सं0 233/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।
05- मु0अ0सं0 329/2012 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा ।
06- मु0अ0सं0 843/2021 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
07- मु0अ0सं0 39/2022 धारा 379,411 भादवि0 थाना दही जनपद उन्नाव ।
08- मु0अ0सं0 42/2022 धारा 8/2022 एनडीपीएस एक्ट थाना दही जनपद उन्नाव ।
09- मु0अ0सं0 18/2022 धारा 3(1) य़ूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
10- मु0अ0सं0 233/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।

गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
01- जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।
02- उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- उप-नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- मुख्य आरक्षी रमेश यादव, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- मुख्य आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा, एस0ओ0जी जनपद सिद्धार्थनगर
07- मुख्य आरक्षी पवन तिवारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
08- मुख्य आरक्षी अवनीश सिंह, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
09- आरक्षी धीरेन्द्र तिवारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
10- मुख्य आरक्षी विवेक मिश्र, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
11- आरक्षी अभिनन्दन सिंह, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post