Skip to content
indresh tiwari
दिनांक 27.02.2023 को 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी बजहा के कार्यक्षेत्र के अधीन शहीदे आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रांगन में सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 30 महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण एवं युवाओं के लिए पांच दिवसीय वॉली बॉल टूर्नामेंट जिसका दिनांक 27.01.2023 को श्री विनय वर्मा, माननीय विधायक, शोहरतगढ़ के द्वारा उद्घाटन किया गया था का समापन समारोह का आयोजन किया गया I
उक्त समारोह में मुख्य अतिथि श्री संजीव रंजन, भा.प्रा.से, जिलाधिकारी, जनपद सिद्धार्थनगर के साथ-साथ श्री अमित कुमार आनंद, भा.पू.से,, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर, श्री राम कृष्ण डोगरा, द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमान्डेंट, 43वी वाहिनी, श्री शक्ति सिंह, उप कमांडेंट, श्री जसवंत कुमार, सहायक कमान्डेंट, समवाय कमांडर, खुनुवा, श्री मृतुन्जय मिश्रा, निदेशक, RSETI, श्री ज्ञानेंद्र राय, प्रभारी, थाना कपिलवस्तु, श्री अरविन्द कुमार गुप्ता, प्रभारी, बजहा पुलिस चौकी एवं मीडिया कर्मी श्री सीताराम यादव, सद्धाम, कृपा शंकर भट्ट इत्यादि उपस्थित रहे I
सिलाई प्रशिक्षण में तीजा और कुसुम कुमारी ने प्रथम स्थान , माया ने द्वितीय तथा रूपा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I
सीमावर्ती क्षेत्र के 30 महिलाओं जिन्होंने सफलतापूर्वक 30 दिनों की दिनांक 27.01.2023 से 25.02.2023 तक सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं सभी लाभार्थियों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत कर स्वरोजगार के क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया गया I
तत्पश्चात, पांच दिवसीय वॉली बॉल टूर्नामेंट में सीमा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के 08 दल ग्राम- ककरहवा, पोखरभिटवा, नरकुल, बजहा, गौरा बाज़ार, अलिगढ़वा, चेरिगवा, और बजहा खास ने भाग लिया था I 08 टीमों के बीच वॉली बॉल मैच कराया गया था जिसमें ग्राम अलिगढ़वा और चेरिगवा की टीम फ़ाइनल में पहुंची I
फ़ाइनल में पहुंचे दोनों टीमों के बीच मैच कराया गया जिसमें अलिगढ़वा की टीम विजयी रही I विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय, कार्यवाहक कमान्डेंट , 43वी वाहिनी और पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के हाथों से ट्राफी, मेडल, जर्सी एवं प्रशस्ति पत्र निर्गत कर सम्मानित किया गया I
तदोपरांत, ऑपरेशन कवच के तहत श्री राम कृष्ण डोगरा, द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमान्डेंट, 43वी वाहिनी एवं श्री अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में एस.एस.बी और पुलिस के द्वारा सीमा चौकी बजहा के कार्यक्षेत्र में बजहा बाजार होते हुए सीमा स्तंभ संख्या 548 तक संयुक्त गस्ती की गई I तत्पश्चात, आगामी होली त्योहार के मद्देनजर आपसी सोहार्द एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं सतर्कता से त्योहार मनाने हेतु स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया I
error: Content is protected !!