एसएसबी द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण एवं वॉली बॉल मैच का हुआ समापन

👍ऑपरेशन कवच के अंतर्गत के किया एसएसबी एवं पुलिस द्वारा की गई संयुक्त गस्त

kapilvastupost reporter 

सिद्धार्थनगर। 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी बजहा के कार्यक्षेत्र के अधीन शहीदे आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रांगण में सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 30 महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण एवं युवाओं के लिए पांच दिवसीय वॉली बॉल टूर्नामेंट जिसका एक माह पूर्व विनय वर्मा विधायक शोहरतगढ़ के द्वारा उद्घाटन किया गया था। जिसका समापन समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया।

उक्त समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजीव रंजन के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, द्वितीय कमान अधिकारी / कार्यवाहक कमांडेंट राम कृष्ण डोगरा, उप कमांडेंट शक्ति सिंह, सहायक कमांडेंट जसवंत कुमार, समवाय कमांडर, खुनुवा, मृतुन्जय मिश्रा निदेशक आरसेटी, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु ज्ञानेन्द्र रॉय, बजहा चौकी इंचार्ज अरविन्द कुमार गुप्ता, प्रभारी, बजहा पुलिस चौकी इत्यादि उपस्थित रहे।

सिलाई प्रशिक्षण में तीजा और कुसुम कुमारी ने प्रथम स्थान, माया ने द्वितीय तथा रूपा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I

सीमावर्ती क्षेत्र के 30 महिलाओं जिन्होंने सफलतापूर्वक 30 दिनों की दिनांक 27 जनवरी से 25 फरवरी तक सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं सभी लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत कर स्वरोजगार के क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया गया तत्पश्चात, पांच दिवसीय वॉली बॉल टूर्नामेंट में सीमा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के 08 दल ग्राम ककरहवा, पोखरभिटवा, नरकुल, बजहा, गौरा बाज़ार, अलिगढ़वा, चेरिगवा, और बजहा खास ने भाग लिया था। 08 टीमों के बीच वॉली बॉल मैच कराया गया था, जिसमें ग्राम अलिगढ़वा और चेरिगवा की टीम फ़ाइनल में पहुंची।

फ़ाइनल में पहुंचे दोनों टीमों के बीच मैच कराया गया जिसमें अलिगढ़वा की टीम विजयी रही। विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, कार्यवाहक कमान्डेंट, और पुलिस अधीक्षक के हाथों से ट्राफी, मेडल, जर्सी एवं प्रशस्ति पत्र निर्गत कर सम्मानित किया गया I

तदोपरांत ऑपरेशन कवच के तहत कार्यवाहक कमांडेंट राम कृष्ण डोगरा, पुलिस अधीक्षकअमित कुमार आनंद, के नेतृत्व में एस.एस.बी और पुलिस के द्वारा सीमा चौकी बजहा के कार्यक्षेत्र में बजहा बाजार होते हुए सीमा स्तंभ संख्या 548 तक संयुक्त गस्ती की गई I तत्पश्चात, आगामी होली त्योहार के मद्देनजर आपसी सोहार्द एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं सतर्कता से त्योहार मनाने हेतु स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया I

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post