उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से सुरु होगा चुनाव 3 मार्च को जिले में होगा चुनाव 10 मार्च को मतगणना – मुख्य निर्वाचन आयुक्त
उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश में अगले महीने होने वाले चुनावों के मद्दे नजर जनपद सिद्धार्थ नगर में छठे चरण में चुनाव होना है | छठां चरण- बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, में एक साथ चुनाव व मत गणना होंगे | उपरोक्त जिलों में तीन मार्च को वोट पड़ेंगे |
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि सभी प्रत्याशियों से अपील है कि वे डिजिटल प्लेटफार्म से प्रचार करें. 15 जनवरी के बाद से कोई जनसभा, बाइक रैली फिर पदयात्रा की अनुमति नहीं होगी. किसी तरह की विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा. घर-घर प्रचार के लिए सिर्फ पांच लोगों की ही अनुमति होगी |
बता दें कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य अधिकारियों संग कई दौर की मीटिंग की हैं और साथ ही सभी चुनावी राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा भी लिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कुछ नए नियमों की भी घोषणा हो सकती है | यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उनके सहयोगियों के खाते में 325 सीटें गई थीं. सपा के कहते में 47, बसपा 19 और कांग्रेस 7 सीटों पर रही थी |