बभनी बाजार में राम रहीम कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का कांग्रेस स प्रत्याशी डॉ सरफ़राज़ ने किया उद्घाटन

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी में एकता कमेटी द्वारा दो दिवसीय भाई चारगी राम रहीम विशाल दंगल का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता डा. सरफराज अंसारी ने कहा कि कुश्ती दंगल के आयोजन से क्षेत्र के नवजवानों में भी पहलवान बनने की इच्छा जागृत होती है।
पहलवानी हमारे देश की प्राचीन धरोहर है।इसे विलुप्त नहीं होने देना चाहिए। क्षेत्र में कुश्ती दंगल का आयोजन होते रहना चाहिए।इससे नवजवानों में शारीरिक और मनसिक विकास होता है।पहले दिन की कुश्ती में पहलवान रूपेश पाण्डेय सिद्धार्थनगर की कुश्ती दिल्ली के मोती सिंह से हुई जिसमें रूपेश ने निकाल दांव से मोती सिंह को चित कर दिया।नेपाल राष्ट्र के पहलवान देवा थापा ने राजस्थान के गोल्टा पहलवान को धोबी पाट से धूल चटाया।सिद्धार्थनगर के पहलवान राहुल यादव ने गोरखपुर के संजय को गुटतोड दांव से चित किया।सिद्धार्थनगर के लालजी मिश्रा को अवधेश गोरखपुर ने निकाल दांव से पटकनी दी।इसके आलावा अन्य पहलवानों ने भी जोर अजमाईश की।कुश्ती का संचालन पहलवान केशव महराज अयोध्या ने किया।कुश्ती को सही ढंग से संपन्न कराने में रेफरी पहलवान कालिया की अहम भूमिका रही।कुश्ती दंगल के आयोजक जाहीर भाई,महमूद प्रधान,महबूब प्रधान हैं।कुश्ती में इंज. एजाज अंसारी,अल्ताफ हुसैन,परवेज अंसारी,फाखरे आलम, मंजूर खान, शहजाद,रंजीत यादव,राम अशीष गुप्ता,शमसुल्लाह, राजेन्द्र प्रधान,अशीष सिंह प्रधान,गया प्रसाद आदि मौजूद रहे।
फोटो-

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post