आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हरकत में होर्डिंग बैनर हटाने की प्रक्रिया शुरू
संजय पाण्डेय
खुनुवा/ सिद्धार्थनगर । चुनाव आयोग द्वारा 8 जनवरी 2022 शनिवार को दोपहर बाद पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। जैसे ही चुनाव आयोग से दिशा निर्देश जारी हुआ
प्रशासन हरकत में हरकत में आयी और जगह-जगह राजनीतिक दलों द्वारा लगाई गयी होर्डिंग बैनर हटाने में जुट गयी। बताते चलें कि शनिवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासन व पुलिस महकमे के हरकत में आ जाने से जगह जगह लगे बैनर पोस्टर हटाने का कार्य शुरू हो गया है। मालूम हो कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू होने का फरमान जारी कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी इंचार्ज महेंद्र चौहान ने अपने पुलिस बल के साथ जगह जगह लगे हार्डिंग बैनर हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी । खुनुवा कस्बे में लगे सैकड़ों की संख्या में होल्डिंग बैनर हटाई गई।
यह अभियान शाम तक जारी रहा। उक्त संबंध में अधिकारियों ने बताया कि कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर को उतरवाने का कार्य शुरू किया गया है। और किसी भी स्थान पर बैनर पोस्टर नहीं लगा रहने दिया जायेगा।