चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मनोज अग्रहरि के अगुवाई में सैकड़ों जरूरतमंदों में कंबल वितरण
इसरार अहमद
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिड़रा में युवा चैरिटेबल व जय माता दी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मनोज अग्रहरि के अगुवाई सैकड़ों जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया।
बिड़रा, मधवापुर, करही,केवटलिया,मिठौवा,आदि कई गांव के लोगों में कंबल वितरण हुआ। कंबल पाने वाले- माला, हरिराम ,दयाराम,बाबूराम, फूलमती, सावित्री,सुधरामती,अमिरता,बहाऊ मौजूद रहे।
पांच दिनों से लगातार ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा कंबल वितरण हो रहा है। इसके पहले सूपा के बगल फजिहतवा मंदिर में रहने वाले सभी साधु संत महात्माओं में ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि अपनी टीम के साथ पहुंचकर सभी को कंबल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किये। वहीं बउरहवा बाबा मंदिर के पुजारी एवं गैसड़ा कुटी हनुमान मंदिर के पुजारी समेत कई लोगों में कंबल व कलेंडर वितरण हो चुका है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि का कहना है कि ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के सहयोग से लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है। अब तक सैकड़ों अत्यंत जरूरतमंदों में कंबल वितरण हो चुका है। इस कड़ाके की ठंडक में जरूरतमंदों में कंबल वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त कर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। यह कार्य लगातार जारी रहेगा। अग्रहरि ने कहा यह सामाजिक कार्य ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपन्न हो रहा है।
जिसमें मुख्य सलाहकार स्वामी आलोकानन्द शास्त्री जी, सलाहकार समिति अध्यक्ष स्वामी स्वरूपानंद जी सहित राम उग्रह अग्रहरि, नितिन गौड़, अमित कुमार शर्मा, विजय तिवारी, आकाश मिश्रा यशराज चौधरी राजेश जायसवाल राधे पासवान रामविलास जायसवाल सूरज कुमार रिंकू राजभर भीम चौरसिया तुला राम चौहान राजन गोपाल जयसवाल पिंटू आर्य सरवन चौहान रामविलास शर्मा के सहयोग से अत्यन्त जरूरतमंदों में लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है।