प्राचीन काल से ही भारत व नेपाल सुख-दुख के रहे हैं साथी –जगदंबिका पाल

nizam ansari

भारत और नेपाल का रिश्ता बहुत ही पुराना है। पड़ोसी देश नेपाल और भारत सुख दुख के साथी प्राचीन काल से रहे हैं। नेपाल में आये भूकंप त्रासदी व कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पड़ोसी मुल्क नेपाल को हर संभव सहायता देने के लिए चट्टान की तरह खड़ा रहा।

पड़ोसी मुल्क नेपाल के बुटवल में गुरुवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड द्वारा गुरुवार को लुम्बिनी mein केबल कार का उद्घाटन अवसर पर बतौर अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि भारत व नेपाल के रिश्तो को पर्यटक स्थल मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

कुछ दिन पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भैरहवा दौरे के दौरान भारत-नेपाल के रिश्ते की मजबूती पर जोर दिया था। नेपाल के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनके बेहतर कार्य की प्रशंसा होना भारत देश के लिए गौरव की बात है।

उन्होंने कहा कि लुम्बिनी केबल कार नेपाल देश में पर्यटन को बढ़ावा देते हुए नई ऊंचाइयों को छू सकेगा। नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल में विकास कार्य काफी तेजी से हो रहा है। जिसका लाभ नागरिक ले रहे हैं।

लुम्बिनी केबल कार प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ढकाल ने कहा कि नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। बुटवल के बम घाट से पाल्पा के टिनऊ गांव पालिका 3 बसंतपुर कामाख्या मंदिर तक संचालित होने वाले लुंबिनी प्रदेश के प्रथम लुम्बिनी केबल कार का सुखदायी, सुरक्षित यात्रा भारतवासी भी कर सकेंगे।

लुम्बिनी केबल कार प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सभी अतिथियों का अति उत्साह के साथ अभिनंदन किया गया।
इस दौरान नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह,सूर्य प्रकाश पाण्डेय, मनोज सिंह, नेपाल के पर्यटन मंत्री, लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post