Skip to content
prem chand gaud
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
आगामी मोहर्रम त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर एसडीएम प्रदीप कुमार यादव व सीओ गर्वित सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत के संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई, जिसमें ताजियेदारों से कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ उनसे रूट मैप, केबिल कनेक्शन, ताजियों की लंबाई, पारंपरिक ढोल, कर्बलें की साफ सफाई आदि को लेकर वार्ता की गयी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चैयरमैन पर्सन के सहयोग से विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है साथ ही पुरानी परंपरा के आधार पर ही पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा, नई परंपरा का सृजन नही किया जाएगा।
एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि पूर्व की भाँति इस वर्ष भी पारंपरिक रूप सभी त्योहारों को मनाया जाएगा। पीस कमेटी की बैठक में पारंपरिक रूप निकलने वाले जुलूस, रूट मैप, तैयारी आदि सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक वार्ता की गई है। दोनों ही सम्प्रदाय के जिम्मेदार लोगों ने इस त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाएं जाने का आश्वासन दिया है तो वहीं सीओ गर्वित सिंह ने बताया कि त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल तैयार है।
पुलिस बल के साथ साथ हम टेक्नोलॉजी का भी उपयोग करेंगे। अराजकतत्वों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है। त्यौहार में खलल डालने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पीस कमेटी की बैठक को नगर के वरिष्ठ किशोरी लाल गुप्ता, जामा मस्जिद सदर अल्ताफ हुसैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल, भारतीय मानवाधिकार परिवार जिलाध्यक्ष नीलू रूँगटा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंजीनियर अमित यादव, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए विस्तार से अपनी बात कही।
इस दौरान प्रमुख रुप से नगर के पूर्व चेयरमैन शिव प्रसाद वर्मा, मुस्ताक अहमद उर्फ गुड्डू, बीडीसी विक्रम यादव, सभासद बाबूजी अंसारी, सभासद शिव शंकर अग्रहरी, केसरी अग्रहरी, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव, ग्राम प्रधान धर्मवीर के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!