Skip to content
देवेन्द्र श्रीवास्तव उसका बाजार
कस्बे के कृष्णानगर वार्ड में शनिवार को नगर पंचायत उसका द्वारा पौध रोपण किया गया है। यह कुल 700 पौध रोपण हुआ है। प्रशासन द्वारा यहाँ नन्दन कानन विकसित किया जाएगा।
नागरिको की जागरूक करते हुयर नगर पंचायत उसका बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत कुमार जायसवाल ने का कि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा मॉडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने गायब कर दिया है।
यही वजह है आज देश की आबादी का बड़ा हिस्सा स्वच्छ व सुरक्षित पानी, शौचालय और शुद्ध हवा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित है। पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। इस दिशा में समाज और सरकार को स्वच्छता और पौधरोपण को एक जनान्दोलन का स्वरूप देने की जरूरत है। तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।
नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कि नगर पंचायत में कुल 700 पौधारोपण किया गया है और लोगो को जागरूक भी किया गया। सभी लोग अपने घर पर एक एक पौधा जरूर लगाएं जिससे पर्यावरण प्रदूषित न रहे। ईओ ने कहा कि कृष्णानगर वार्ड में नंदन वन विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड सभासद प्रतिनिधि अभिषेक त्रिपाठी , वार्ड सभासद मयंक पांडेय , मोहित ,कृष्णा ,कन्हैया आदि रहे।
error: Content is protected !!