मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर टीम गरीब कल्याण संस्था द्वारा बच्चों में बांटा गया में निशुल्क कापी कलम पेंन्सिल
इटवा: कठेला कोठी आज प्राथमिक विद्यालय कठेला शर्की में गरीब कल्याण संस्था के अध्यक्ष के आग्रह पर छात्र उत्साह कार्यक्रम के दौरान छात्र सभा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सद्दाम खान ने बच्चों को शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी संस्था के सलाहकार कृष्ण कुमार ने बच्चों को जनरल नालेज की बातें बताई कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे पप्पू चौहान ने बच्चों में कॉपी, पेन, पेंसिल का वितरण किया गया व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस मौके पर राम अनुज यादव, कृष्ण कुमार, डाक्टर अमित यादव, जितेन्द्र यादव,दिनेश कुमार, राकेश जयसवाल, इरफान कुरैशी आदि गरीब कल्याण संस्था के सम्मानित साथी व परिवार गण की उपस्थिति रही। व विद्यालय परिवार का अच्छा योगदान रहा