मुहर्रम त्यौहार को लेकर जिस तरह से थानाध्यक्ष ने अपनी जिम्मेदारी नागरिकों पर थोप कर अपना पल्ला झाड लिया है इसे देखते हुवे लोक प्रिय विधायक विनय वर्मा अपने नेतृत्व में जुलूस कि अगुवाई कर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए शामिल होना ही पड़ेगा |
kapilvastupost
मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने को लेकर पूरे जनपद में कई दौर कि बैठक दोनों समुदाय के गणमान्य जनप्रतिनिधियों को लेकर चौकी और थानों पर मीटिंगों का दौर ख़तम हो चूका है दोनों समुदाय कि तरफ से प्रशासन को अस्वस्त किया जा चूका है |
अभी हाल फिलहाल अगले छ महीनों तक किसी तरह का कोई चुनाव भी नहीं होना है जिससे त्योहारों में खुराफात कर ध्रुवीकरण कर सके वैसे भी शोहरतगढ़ में ट्रिपल इंजन कि सरकार भी स्थापित है तो फिर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने में थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ को एक्स्ट्रा आर्डिनरी शन्ति व्यवस्था बहाल के प्रयास क्यों किये गए |
जनपद में क़स्बा शोहरतगढ़ में दंगों का एक लम्बा इतिहास रहा है लोगों को कई कई महीने घर छोड़ कर भागना भी पड़ा है महीनों दुकानें बंद रही हैं रोजगार व्यापर बुरी तरह प्रभावित रहे लेकिन इतने बड़े पैमाने पर पुलिस की कार्यवाही नहीं हुई | अब जब प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी पर है तो इस तरह कि कार्यवाही का क्या मतलब निकलता है |
इस मामले को लेकर विधायक विनय वर्मा ने कप्तान अमित आनंद से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है उन्होंने कहा है कि त्यौहार के लिए दस हजार कि आबादी वाले कसबे में दो सौ के लगभग लोगों को नामजद कर दिया गया है विधानसभा क्षेत्र के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के शोहरतगढ़ बाजार में मोहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न करवाने के नाम पर शोहरतगढ़ एसएचओ पंकज कुमार पाण्डेय ने दोनों समुदायों के 167 लोगों के खिलाफ 107/116 की नोटिस जारी किया है।
जबकि उसमें कुछ लोग विदेश हैं,कुछ तीर्थयात्रा पर हैं,कुछ मुम्बई व दिल्ली में परिवार के लिए रोजी रोटी कम रहे हैं हैं। इसके अलावा उसमें नाबालिग,छात्र, मजदूर,व्यापारी,संभ्रांत लोग व बीमार व्यक्ति भी हैं। एसएचओ पंकज पाण्डेय ने बिना उक्त व्यक्तियों के बारे में यथास्थिति की जांच किए कुछ लोगों के कहने पर सभी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिए हैं।जो कि सर्वथा असंवैधानिक है।
विधायक ने स्पष्ट शब्रदों में कहा है कि शोहरतगढ़ बाजार में मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से निपटे,इसका प्रयास पुलिस प्रशासन करें। लेकिन इसके लिए बिना मतलब लोगों को नोटिस जारी करना ग़लत है।अगर शोहरतगढ़ में त्यौहार के दौरान कोई गड़बड़ होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शोहरतगढ़ एसएचओ पंकज कुमार पाण्डेय जी की होगी।
बताते चलें कि कसबा शोहरतगढ़ के हल्का सिपाही और जिम्मेदार द्वारा पूर्वाग्रह पूर्ण कार्यवाही कि गयी है हल्का पुलिस के माध्यम से चेयरमैन एंड टीम को निशाना साधने बदनाम करने के लिए पुलिस का प्रयोग किया है | जिससे चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल सहित उनकी टीम को बदनाम करने का प्रयास किया गया साथ ही साथ लोक प्रिय विधायक विनय वर्मा कि भी छवि ख़राब करबे कि कोशिश की गयी है जो निंदनीय है |