महिला के अधिकारों की रक्षा में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका – छत्रपाल सिंह

prem chand gaud

बालिकाओं को शिक्षित कर दीजिये, ये अपने अधिकार खुद प्राप्त कर लेगी, क्योकि लड़किया ही शक्ति है, यह बाते एक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ढेबरुआ द्वारा कही गयी।

लिंग आधारित हिंसा से बचाव के लिए सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम प्लान इंडिया के बालिका समूह व शकीरा स्कूल मधवापुर के बच्चों के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह का स्वागत बालिकाओं ने एक पेंटिंग देकर किया ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उदृेश्य समाज में लैंगिक भेदभाव से समाज में परिवर्तन के लिये जागरूकता पैदा करना था, पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत सहायता नम्बरो के बारे में जागरूकता करना था। बच्चियों को जेंडर आधारित हिंसा के बारे में बताया तथा पुलिस उन्हें कैसे सहयोग कर सकती है।

इसके बाद बच्चियों से नुक्कड़ नाटक शिक्षा है जरुरी का मंचन किया । इसके बाद चेंज एजेंट्स शबनम ने बताया कि समाज में लड़कियों के साथ बहुत से लैंगिक भेदभाव किये जाते है जैसे उन्हें शिक्षा न देना, जल्दी विवाह कर देना, हमे किसी घर के बड़े निर्णयों में शामिल न करना, लड़को जैसी देखभाल न मिलना।

महिला आरक्षी ने बालिकाओं को मिशन शक्ति व हेल्पलाइन नम्बरो 112, 1090, 1098, 1930 के बारे जानकारी दी गयी । इसके बाद सभी बच्चो ने रैली भी निकाली। बच्चियों ने कहा कि इस तरह की गतिविधिया समुदाय में हमेशा होनी चाहिए ताकि समुदाय भी जागरूक हो।

इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी ढेबरुआ छत्रपाल सिंह, महिला आरक्षी श्रियंका, प्रधानाचार्य शकीरा स्कूल धर्मदत्त पांडेय, यूपीएसआरएलएम ब्लॉक मिशन मैनेजर उमेश व कमलेश , प्लान इण्डिया से जिला समन्वयक प्रसून शुक्ला, रूपा उमर, काजल श्रीवास्तव, विजयशंकर, शिवनंदन व चेंज एजेंट्स शबनम, समूह सखी रेड़वरिया सफीना व स्कूल छात्र/ छात्राये, अभिभावक, शिक्षक उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post