तुलसियापुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों को दी जानकारी
बढ़नी ब्लॉक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नये मतदाता बनाने और चुनाव में भाग लेने को प्रेरित करने के लिए चुनाव पाठशाला कार्यक्रम हुआ। स्वीप के तहत पाठशाला में गांवों में स्थित बूथों पर नये मतदाता बढ़ाने,मतदाताओं को जागरूक करने, महिला मतदाता का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर चर्चा की गई।पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि शुक्ल ने बताया कि मतदाता चुनावी कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। लोगों को जागरूक करना व वोटिंग के प्रतिशत में आशातीत वृद्धि करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस महापर्व में सभी का सहयोग नितांत आवश्यक है। राष्ट्र निर्माण के लिए जागरूक मतदाता व अधिक से अधिक मतदान का होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भले ही बच्चों को निर्वाचन का अधिकार नहीं है लेकिन बच्चे सबसे शक्तिशाली है। वे अपने अभिभावकों व सगे संबंधियों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के साथ उनका वोट भी डलवाएंगे।इस दौरान वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं और युवतियों को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।इस दौरान आशाराम यादव, संतप्रसाद निषाद, बालगोविंद यादव, धनन्जय पाठक,रामकिशोर,
विश्वनाथ यादव,सुमेरु गिरि,संदीप पाण्डेय,कन्हैया यादव,रीना पाण्डेय,प्रदीप मौर्य,साधना श्रीवास्तवा, जितेन्द्र शुक्ल,आशा शुक्ला मौजूद थे।