नामांकन के पांचवें दिन बारह प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अरशद खान

सिद्धार्थनगर। विधानसभा चुनाव में नामांकन के पांचवे दिन शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चार पार्टियों के प्रत्याशियों के अलावा एक निर्दल प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा कपिलवस्तु और बाँसी से एक-एक तो इटवा विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया। वही डुमरियागंज से कॉंग्रेस पार्टी की कान्ति पाण्डेय, तो बहुजन समाज पार्टी से अशोक कुमार तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

कलक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन केंद्र पर बुधवार को नामांकन और पर्चे बिक्री की गहमागहमी रही। विधानसभा क्षेत्र-(302) शोहरतगढ़ से चौधरी रवीन्द्र प्रताप भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस पार्टी से दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया, तो जिलाजीत राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी 01 सेट, ध्रुप निर्दल 01 सेट तथा दुर्गावती जन अधिकार पार्टी 01 सेट में नामांकन दाखिल किया।

इसके अलावा अपना दल एस 03 सेट, बहुजन समाज पार्टी 01 सेट, निर्दल 01 सेट पर्चे की विक्री हुई। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र कपिलवस्तु (अ0जा0) से भग्गन सबका दल युनाइटेड द्वारा 01 सेट में नामांकन दाखिल किया, और भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस 01 सेट पर्चे की विक्री हुई। विधानसभा बांसी में दिनेश भारतीय एकलब्य पार्टी 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया। समाजवादी पार्टी 05 सेट, निर्दल 01 सेट में पर्चे की विक्री हुई।  

विधानसभा क्षेत्र इटवा से अमित कुमार मिश्रा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया 01 सेट, तो राम प्रकाश बहुजन मुक्ति पार्टी 01 सेट, राम सिंह मनई निर्दल 01 सेट में नामांकन दाखिल किया, तो निर्दल 01 सेट में पर्चे की विक्री हुई।   

विधानसभा क्षेत्र डुमरियागंज से कान्ती ने भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस से 02 सेट में नामांकन पत्र जमा किया तो बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार तिवारी ने नामांकन दाखिल किया गया। इसके अलावा काग्रेंस  पार्टी से 02 सेट, और बहुजन महापार्टी 02 सेट पर्चे की विक्री हुई।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post