सुनील अग्रहरी अखिल भारतीय वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मनोनीत

मनोहर प्रसाद

बढ़नी (सिध्दार्थनगर) अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन युवा उत्तर प्रदेश के विस्तार के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश सांधी पूर्व सांसद के अनुमोदन उपरांत मंडल प्रभारी व जिलाध्यक्ष की सहमति से सुनील अग्रहरि को जिलाध्यक्ष युवा मनोनीत किया गया।
बताया जाता है कि उपनगर बढ़नी सिध्दार्थनगर निवासी युवा समाजसेवी सुनील अग्रहरि के मनोनयन को लेकर व्यापारियों शुभचिन्थको, मित्रो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजय साहू, मनोज गोयल, अजय कसौधन, संदीप कसौधन, श्रवण गुप्ता, बजरंगी साहू, संदीप सावधान, रामनिवास गुप्ता, डाक्टर रसतोगी, जयप्रकाश, अवधेश मध्देशिया, सचिन मिश्रा, रामसूरत चौरसिया, अतुल मोदनवाल, हरीश अग्रवाल, शोभित सिंघल, कन्हैया मित्तल, त्रियुगी नाथ अग्रहरि आदि लोगो ने बधाई दिया है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post