एस एस बी ने लगाया फ्री मेडिकल कैम्प , जनता को राहत
निज़ाम अंसारी -शोहरतगढ़
प्राथमिक विद्यालय बगहवा परिसर में 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क मानव व पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ के मानव चिकित्सक डॉ० रामविलास चौधरी ने कुल 182 नागरिकों को तथा बसहिया सिद्धार्थनगर से पशु चिकित्सक डॉ० अक्षयलाल द्वारा कुल 57 पशुपालको के कुल 135 पशुओं को निःशुल्क जांच कर दवाइयां दी गई।चिकित्सकों द्वारा सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में उन्हें जानकारी भी दी गई।शिविर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित भी किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान 43वी वाहिनी के कार्यवाहक-कमान्डेंट अमित सिंह,सहायक कमांडेन्ट दीपक कुमार सिंह सहित अन्य सीमा सुरक्षा कर्मी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।