15 लाख की लागत से बने प्राथमिक विद्यालय भवन का विधायक विनय वर्मा ने किया लोकार्पण

kapilvastupost 

शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड शोहरगढ़ के ग्राम पंचायत महादेवा नानकार में आयोजित प्राथमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण (कुल लागत 15.14 लाख) मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को देखा तथा उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही इस दौरान शिक्षकगणों के बीच टेबलेट वितरण किया एवं नवनिर्मित भवन के 3 कमरों का निरीक्षण किया।

शिक्षा के क्षेत्र में शोहरतगढ़ का चौतरफा विकास सुनिश्चित करने हेतु हम लगातार प्रयत्नशील हैं। इस दौरान स्कूल प्रशासन, शिक्षकगणों के साथ-साथ कई विद्यालयों के अध्यापकगण भी उपस्थिति रहें।

कार्यक्रम में टेबलेट प्राप्त करने वाले अध्यापकों में टेबलेट वितरण में प्राथमिक विद्यालय सिसवाँ नानकार से सुरेश चौधरी , प्राथमिक विद्यालय गौहनिया से महेन्द्र यादव , प्राथमिक विद्यालय दहियाड से संतोष सिंह यादव , प्राथमिक विद्यालय महदेवा नानकार से कैशर जहाँ , प्राथमिक विद्यालय लौसा से लाल बहादुर

प्राथमिक विद्यालय अतरी बाजार से महेन्द्र कुमार यादव , प्राथमिक विद्यालय बगुलहवा से पंकज जायसवाल , प्राथमिक विद्यालय नकथर से पप्पू कुमार यादव , प्राथमिक विद्यालय महदेवा मोलवी से जितेन्द्र शामिल रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post