ITWA – न्यायलय के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियाँ सरकार के अंग ही कर रहे मनमानी
R K VISHWAKARMA
ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर तहसील इटवा के धर्म प्रकाश सोनी व क्षेत्र लेखपाल सौरभ तिवारी इन लोगो के द्वारा तहसील के अधिकारीक कोर्ट के आदेश का कोई मतलब ही नहीं समझते हैं|
बार-बार गांव में आकर के दंगा भड़कते हैं और अनेक प्रकार की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं जबकि गाटा संख्या 232 मत्स्य पालन का पट्टा सन 2018 में स्वीकृत हुआ है|
जबकि गांव के विपक्षी गोमती पुत्र रामकरन व पुनित इन दोनों को कानून गो और तहसील कर्मचारी मौके पर आकर के बार-बार झगड़ा फसाद व अन्य प्रकार की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं और दंगा भड़काने का काम कर रहे हैं |
जबकि उपरोक्त संबंध में सीनियर डिवीजन जिला जज सिद्धार्थनगर के यहां बाद दाखिल करके जिला जज द्वारा दिनांक 20 /7/ 2023 को आदेश हुआ है कि विपक्षीगढ़ तालाब के दक्षिणी हिस्सा में न कच्चा निर्माण करें और ना पक्का निर्माण करें कोर्ट से रोक लगाया गया है |
लेकिन सीनियर डिवीजन जज के द्वारा आदेश पारित किया गया कि मत्स्य पालन तालाब के दक्षिणी हिस्सा में विपक्षी द्वारा राजस्व अधिकारी की मिली भगत से तालाब में जबरदस्ती निर्माण करने का साजिश किया जा रहा है |
इस संबंध में उप जिला अधिकारी इटवा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला कोर्ट में विचारधीन है तो कोई पैमाई संभव नहीं है उप जिलाधिकारी ने कहा कि कानूनगो और लेखपाल के खिलाफ अगर मामला ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी |
लेकिन पट्टा धारक बुधीराम गौतम अब जाए तो कहां जाय क्योंकि विपक्षी और तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर तालाब को पाट करके पक्का मकान का निर्माण करवाने का प्लान किया जा रहा है जबकि पक्की न्यू भी जुड़वा दिया गया |
वर्तमान प्रदेश सरकार के बड़े बड़े दावे अधीनस्थ अधिकारीयों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है अवैध कब्जे भूमि पर कब्ज़ा रोकने में स्थानीय प्रशासन फ़ैल होता जा रहा है |
जब सरकार द्वारा आदेश पारित किया जा रहा है कि तालाब में किसी प्रकार की कोई आबादी कब्जा ना हो लेकिन अधिकारी द्वारा जबरदस्ती विपक्षी को मिलाकर के तालाब में जबरदस्ती कब्जा कराया जा रहा है |
Video Player
00:00
00:00