रतन सेन पी जी कॉलेज और पी पी एस स्कूल के छात्र देश दर्शन की यात्रा के लिए निकले छात्रों में उत्साह
जे पी गुप्ता / निज़ाम अंसारी
देशाटन का अपना ही महत्व है देशाटन से छात्र नए नए स्थान पर जाते हैं और वहां के रहन सहन ,संकृति ,भाषा आदि से समबन्धित जानकारी उपलब्ध होती है और वे लोगों को सही से समझ पाते हैं छात्रों की इसी प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें स्कूल और कॉलेजों द्वारा देश प्रदेश के अन्दर किसी बड़े शहर , चिडिया घर , या ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण कराया जाता है जिससे उनका विकास हो सके |
बांसी स्थित राजा रतन सेन पी जी कालेज बांसी सिद्धार्थनगर के समाज शास्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ केदार नाथ गुप्ता, संयोजक डॉ सुनीता त्रिपाठी, डॉ दयाशंकर पटेल सह संयोजक तथा डॉ शरीफुद्ददीन उर्दू विभागाध्यक्ष की निगरानी में देश दर्शन के यात्रा को महाविद्यालय से प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर यात्रा को रवाना किया तथा सुखद यात्रा की शुभकामनाएँ एवं शुभाशीष प्रदान किया। सौरभ जायसवाल जंग बहादुर, धुपति यादव नन्द कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे सभी छात्र छात्राओ में यात्रा को लेकर अत्यधिक उत्साह है।
वहीँ शोहरतगढ़ स्थित आम आदमी की पहुँच वाला प्रसिद्ध स्कूल पी पी इस स्कूल के मैनेजेर / प्रधानध्यापक पी पी श्रीवास्तव एंड टीम के नेतृत्व में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ तीन दिन के टूर पर बच्चों को सारनाथ , रामगढ ताल , गोरखपुर स्थित चिड़िया घर आदि स्थानों पर ले जाया गया जहाँ छात्रों में बहुत उत्साह देखने को मिला |