पूमाशि संघ ने होली एवं शबे बरात को देखते हुए 19 मार्च को की अवकाश की मांग
कलीमुल्लाह खान
सिद्धार्थनगर 15 मार्च। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष डॉ0 अरुणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी व महामंत्री कलीमुल्लाह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर शास्त्रीय विधान, धर्म शास्त्र, एवं चंद्र दर्शन के अनुसार 19 मार्च को पड़ने वाले होली एवं शबे बरात को देखते हुए जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष डॉ0 अरुणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, महामंत्री कलीमुल्लाह, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र, राजेश यादव, सर्वजीत विश्वकर्मा, राजीव रतन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।