ट्रेक्टर पलटने से ड्राईवर का पैर टूटा ग्रामीणों ने पहूंचाया हॉस्पिटल
एस खान [ तुलसियापुर ]
प्राप्त समाचार के अनुसार ढेबरुवा थाना अंतर्गत ग्राम तालकुडा टोला केवटलिया के पश्चिम में नहर का कार्य चल रहा था कि अचानक ट्रैक्टर टाली पलट गई जिसमे ड्राइवर का पैर बोनट से दब गया और ड्राइवर का पैर टूट गया है मैके पर ग्रामीणओ ने पहुच कर ड्राइवर को निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है ड्राईवर का नाम दिलीप बताया जा रहा है |