प्राथमिक विद्यालय के रसोई कक्ष का दरवाजा तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ
विद्यालय में इसके पूर्व में भी हो चुकी है वारदात
महेंद्र कुमार गौतम [ बांसी ]
चोरों के बेखौफ अंदाज ने कल प्राथमिक विद्यालय बैदौली खुर्द के किचन शेड का ताला और दरवाजा तोड़कर अंदर रखा पूरा सामान गायब कर दिया।
सुबह जब विद्यालय के प्रधानाचार्य पहुंचे तो सारा स्थिति देख तुरन्त 112 नंबर को सूचित किया और बांसी कोतवाली में तहरीर भी दिया।
सामाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी नतीजे तक नही पहुंच सकी थी.
सनद रहे कि यहां पूर्व में भी 2 बार ऐसी घटना हो चुकी है। लेकिन अभी तक उन आरोपियों का पता लगाने में नाकाम रही है पुलिस।