मोहाना थाना की पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना की पुलिस ने बुद्धवार की सुबह थाना क्षेत्र के सड्डा तिराहे से दो संदिग्ध अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
उक्त जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने मोहाना थाना पर पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी के माल की बिक्री का 20 हजार रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल, एक चाकू तथा एक किग्रा 349 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सुहेल उर्फ मकालू पुत्र इदरीस ग्राम गोपीजोत तथा आफताब पुत्र शोहराब निवासी हथिहवा बर्डपुर के रूप में हुई है। जिनके विरुद्ध मोहाना थाना पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सुहेल इसके पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है तथा ये लोग जानवरों की चोरी कर बिक्री करते थे।
इनके पास से जो पैसा बरामद हुआ है वो भी चोरी के सामानों की बिक्री का पैसा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे, उपनिरीक्षक रामशंकर रॉय, इशांशु श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षी दीपराज यादव, हरेराम यादव, आरक्षी इंद्रजीत कुमार शामिल रहे।