7874 लाभार्थियों को मातृ वंदन योजना का लाभ शीघ्र दिलाने की तैयारी
जिले में 21 से 27 मार्च तक मनेगा मातृ वंदन सप्ताह कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं का होना है पंजीकरण- डॉ. एके आजाद , नोडल अधिकारी
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना (पीएमएमवीवाई) के वार्षिक लक्ष्य से छूटे 7874 गर्भवती को योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 21 से 27 मार्च तक जिले के सभी ब्लाक में अभियान चलाएगा। इस अभियान के दौरान पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को योजना के तहत पंजीकृत कर तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की राशि पोषण के लिए दिलाई जाएगी।
राज्य ने पीएमएमवीवाई कार्यक्रम के जनवरी 2017 में प्रारंभ होने के बाद हर वर्ष पहली बार गर्भवती को पोषण राशि देने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया। जनवरी 2017 से मार्च 2022 तक जिले में 71763 गर्भवती का पंजीकरण कर तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की राशि देने का लक्ष्य निर्धारित है।
इसके सापेक्ष अब तक 58639 गर्भवती को पंजीकृत कर पोषण की राशि पांच हजार रुपये प्रति गर्भवती दिलाई गई है। राज्य ने मार्च 2021 से अप्रैल 2022 तक एक वर्ष में लंबित समेत 13124 गर्भवती को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसके सापेक्ष अब तक 5250 लोगों को पंजीकृत कर लाभ दिलाया गया है।
21 से 27 मार्च के बीच चलने वाले अभियान में शेष बचे 7874 लोगों को पंजीकृत किया जाएगा।
योजना की जिला समन्वयक वर्तिका ने बताया कि लक्ष्य से छूटे लाभार्थियों के पंजीकरण के संबंध में माइक्रोप्लान तैयार कर ब्लॉक को भेज दिया गया है। सभी को लक्ष्य के अनुसार कार्य करने के लिए कहा गया है। इसमें ब्लॉक आशा की मदद से छूटे लाभार्थियों का पंजीकरण करेंगे।
…………………….
5452 लाभार्थी के कागजात ठीक किये जाएंगे
कार्यक्रम सहायक प्रदीप भारती ने बताया कि जिले में 5452 लाभार्थियों के बैंक खाता, नाम, आधार कार्ड नंबर व पैन नंबर आदि में दिक्कत होने से पोषण राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस अभियान में करेक्शन वाले सभी लाभार्थियों को जोड़कर कागजात सही कराए जाएंगे। इसके बाद पोषण राशि का भुगतान हो सकेगा।
………………….
लंबित दूसरी व तीसरी किस्त पर होगी पहल
योजना में पंजीकृत 84 लाभार्थी दूसरी किस्त व 3908 लाभार्थी तीसरी किस्त से वंचित हैं। इन लाभार्थियों ने एक ही समय में दो किस्तों की राशि के भुगतान के आवेदन कर रखे हैं। अभियान में इसे भी सही कर भुगतान किया जाएगा।
………………….
इस तरह रोशनी को मिला पोषण राशि का लाभ
बर्डपुर क्षेत्र के तिलकपुर गांव की रोशनी पति महेंद्र ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई तो आशा कुसुम के सहयोग से पीएमएमवीवाई का लाभ लेने के लिए गर्भावस्था का पंजीकरण कराया। इस दौरान प्रथम किस्त की एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिली।
इसके बाद प्रसव पूर्व एक जांच कराकर (गर्भावस्था के छह माह बाद) दो हजार रुपये की प्रोत्साहन दूसरी किस्त में मिली। प्रसव के बाद नवजात का पंजीकरण एवं जन्म के तुरंत बाद टीका चक्र (बीसीजी, ओपीवी, डीटीपी एवं हेपेटाइटिस बी) पूर्ण करवाकर तीसरी किस्त दो हजार रूपये का लाभ मिला। इस पांच हजार रुपये का उन्होंने पोषण के रूप में इस्तेमाल किया।
कार्यक्रम के तहत 21 से 27 मार्च तक जिले में अभियान
पीएमएमवीवाई कार्यक्रम के तहत 21 से 27 मार्च तक जिले में अभियान चलाया जाएगा, जिसके जरिए योजना की छूटी हुई पात्र लाभार्थी गर्भवती को योजना से जोड़ा जाएगा। योजना के जरिए मातृ पोषण के लिए आर्थिक मदद की जा रही है ताकि गर्भवती व धात्री पौष्टिक आहार ले सकें, जिससे जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहे।