बांसी (सिद्धार्थनगर) – सावन महीने में कांवर यात्रा के मद्देनजर नगर पालिका परिषद बांसी की अध्यक्ष श्रीमती चमन आरा राईनी के नेतृत्व में रविवार को विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने राप्ती नदी तट पर कांवड़ यात्रियों के लिए जल भरने के स्थान की समुचित व्यवस्था अपने उपस्थित में पूरी करवाई।
श्रीमती राईनी ने नदी तट पर बैरिकेडिंग और समतलीकरण का कार्य तत्काल कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा नगर में कांवरियों के आने-जाने वाले प्रमुख मार्गों का भी निरीक्षण करते हुए सफाई नायकों को सख्त निर्देश दिया कि सावन मास में किसी भी कांवरिया को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मंदिर परिसरों से लेकर मुख्य मार्गों तक सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने यह भी कहा कि शिवालयों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई के साथ ही जल व्यवस्था को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।
नगर वासियों और कांवर यात्रा से जुड़े लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और नगर पालिका की तत्परता की सराहना की।