तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से कमल पांडेय की मौत, दो बच्चियां बाल-बाल बचीं
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर। शहर के अशोक मार्ग पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 43 वर्षीय कमल पांडेय की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी बाइक से दो बच्चियों के साथ घर लौट रहे थे।
कमल पांडेय, निवासी बाल्मिकीनगर वार्ड, बच्चों के साथ बसडिलिया से लौट रहे थे। जैसे ही वह अशोक मार्ग स्थित रेस्ट हाउस के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कमल पांडेय उछलकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गए। उनके सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि साथ बैठीं दोनों बच्चियां सड़क के किनारे गिरकर बाल-बाल बच गईं।
राहगीरों ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाल दुर्गा प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
काल्पनिक फोटो