गुरु जी की कलम से
सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. के मार्गदर्शन में जनपद में विकास ने नई गति पकड़ी है, जिसके तहत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। इसी क्रम में, शोहरतगढ़ विधानसभा 302 के ऊर्जावान विधायक विनय वर्मा ने सोमवार को क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इन प्रयासों से उत्साहित जनता ने जिलाधिकारी और विधायक की खुलकर सराहना की है।
विधायक विनय वर्मा ने विकास खंड बढ़नी और इटवा के विभिन्न गांवों में ग्राम निधि और मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत निर्मित सुविधाओं का उद्घाटन किया। इनमें पकड़िहवा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क एवं ओपन जिम, बन्दुआरी में अटल मनरेगा पार्क और बेलहसा सिकरी में सिद्धार्थ स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण शामिल है।
इन कार्यक्रमों में इटवा विकास खंड में इटवा ब्लॉक प्रमुख सूर्यमती पाण्डेय, पीडी नागेंद्र मोहन त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी इटवा/बढ़नी अनिशि मणि पाण्डेय, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शाहिद सिराज और प्रधान यशोदानंद मिश्रा , ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपम सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व युवा मौजूद रहे।
इन लोकार्पण समारोहों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक मजबूत मंच मिल सके।
उन्होंने कहा कि यह सभी परियोजनाएं जनता के सहयोग से सफल हो पाई हैं और सभी को मिलकर जनपद के विकास में योगदान देना चाहिए। विधायक ने जोश के साथ कहा, खेलेगा शोहरतगढ़, तभी तो बढ़ेगा उत्तरप्रदेश!।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि डीएम डॉ. राजा गणपति आर. की पहल पर शुरू हुई इन परियोजनाओं से जनपद की तस्वीर बदल रही है। जनता का मानना है कि ऐसे ही ठोस कदम आने वाले समय में जनपद के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।