Skip to contentKapilvastupost
सिद्धार्थनगर इटवा में तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी के आने की सूचना पर फरियादियों का तांता लग गया। आए शिकायतकर्ताओं ने अपनी अपनी शिकायतों को DM डॉ राजा गणपति आर के सामने रखा।
जिसमें से मात्र 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो सका।कुल 75 मामले समाधान दिवस में आये।
इस दौरान जिलास्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।वही मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन मामलों का निस्तारण मौके पे नही हुआ उन मामलों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया हैं जांच कर मामले का निस्तारण करे।
बाईट–डॉ राजा गणपति आर……जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर।
error: Content is protected !!