खुनियांव विकास खण्ड में कागजों में लग रहा है मनरेगा श्रमिकों की फर्जी हाजिरी

खुनियांव में फिर शुरू हो गया शासकीय धन की लूट, रोजगार सेवक लगा रहे हैं फर्जी हाजिरी।

चकमार्ग के दोनों तरफ उगी है गेहूं की फसल, महज़ कुछ लोगों को खड़ा करके लगाया जा रहा है फर्जी हाजिरी‌।

सरताज आलम

जिले के खुनियांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जब्जावा में नई तकनीकी से चकमार्ग पटाई का फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला चर्चा में बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक ग्राम पंचायत जब्जावा में चकमार्ग पटाई में पहले चकमार्ग को गिने-चुने कुछ मनरेगा श्रमिकों को लगाकर हल्का- फुल्का मिट्टी डलवा दिया गया, जिसको दो सप्ताह से भी ऊपर समय बीत गया, इस समय खेतों के दोनों तरफ फसल उगी हुई है।

खेत-खलिहान खाली नहीं है और अब भी फर्जी ऑनलाइन मास्टर रोल जारी कर करके मनरेगा मजदूरों के नाम पर NMMS द्वारा फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन के बंदरबांट के प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

ग्राम पंचायत जब्जावा में आईडी सं0-3151…1014/LD/ 9584…4441 द्वारा सफीक के खेत से पश्चिम अमीन के खेत तक एग्रो रोड कार्य पर 69 श्रमिकों का आन लाईन मास्टर रोल चल रहा है और आज 19/12/24 को 69 श्रमिकों का हाजिरी भी भरा गया है।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस समय हमारे ग्राम पंचायत जब्जावा में कहीं भी कोई भी मनरेगा कार्य नहीं चल रहा है।

ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से शासकीय धन के दुरुपयोग होने से रोकने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग किया। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर जयेंत कुमार को फोन करने पर उनका मोबाइल नाट रिचेबुल बताया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post