बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी विरोध में बसपा करेगी विशाल धरना: आशीष कुमार

महेंद्र कुमार गौतम बांसी

लोकसभा कार्यवाही के दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी को लेकर की गई टिप्पणी से देश भर में जमकर विरोध प्रदर्शन लागातार जारी है।

इसी बीच बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती जी द्वारा 24 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने का फैसला किया है जिसके क्रम में बांसी नगर में जिले के दिग्गज बसपाइयों ने बैठक की और धरने को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में उपस्थित जिला प्रभारी बसपा आशीष कुमार ने कहा कि देश के गृह मंत्री की भाषा बाबा साहब के प्रति अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने बाबा साहब के करोड़ो अनुयायियों और दलित शोषित समाज का अपमान किया है जिसपर उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post