Skip to content
Kapilvastupost
मोहाना थाना क्षेत्र के यूसुफपुर चौराहे पर चोरों ने एक सराफा की दुकान को बनाया निशाना दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती गहने उठा ले गए। दुकानदार का नाम बाल किशुन वर्मा है। वह मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर के टोला मिरवापुर के रहने वाले हैं।
मोहाना थाना से तीन किलोमीटर दूर शनिवार की सुबह बालकिशुन वर्मा के दुकान का ताला टूटा देखकर लोगों ने उन्हें सूचना दिया। वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि शटर टूटा हुआ है और दुकान के भीतर सामान बिखरा हुआ है। दुकान में घुसने पर पता चला कि वहां से साढ़े तीन किलो चांदी व नौ ग्राम सोने के गहने गायब हैं। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। उसने घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ किया। पीड़ित ने बताया कि उनके ससुर की तबीयत खराब होने के कारण वह दो दिन से महराजगंज में थे। दुकान में चोरी होने की सूचना मिली तो वह वहां से आए।
चोरों ने यूसुफपुर में एक कामन सर्विस सेंटर का भी ताला तोड़ा है, लेकिन वह वहां से कुछ ले नहीं जा सके हैं।
अनूप कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मोहाना ने बताया कि दुकान में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोर पकड़ा जाएगा।
error: Content is protected !!