Skip to contentKapilvastupost
खेसरहा थाना क्षेत्र के दुबाई गांव में संदग्धि परस्थितियों में शनिवार सुबह में मौत हो गई। मृतका साबिदा खातून चौबीस वर्ष पत्नी मकसूद अहमद की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
उसे बेलौहा बाजार के एक निजी अस्ताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। संतकबीरनगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के करही गांव की रहने वाली मृतका के मायके वालों को सूचना मिली तो वह लोग भी मौके पर पहुंच गए।
मृतका के पिता जमील अहमद ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। जमील अहमद के अनुसार ससुराल के लोग बेटी को अक्सर प्रताड़ित करते थे। सूचना पर खेसरहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचानामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष खेसरहा चंदन कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है
error: Content is protected !!