Skip to content
Kapilvastupost
इटवा थाना क्षेत्र के महादेव घुरहू के पास के शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घायल को डॉक्टरों ने इटवा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के खुखुडी गांव निवासी सल्लन अट्ठारह वर्ष पुत्र जगदीश शनिवार शाम गांव के ही सिप्पू छब्बीस वर्ष पुत्र शिवपूजन को बाइक पर बैठाकर इटवा की तरफ किसी काम से गया हुआ था।
वापस लौटते समय इटवा-बिस्कोहर मार्ग पर महादेव घुरहू के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक समेत दोनों को ठोकर मार दी। घटना में सल्लन की मौके पर ही मौत हो गई। सिप्पू गम्भीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की मदद से एम्बूलेंस के जरिए घायल को इटवा सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष इटवा श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
error: Content is protected !!