पहले भतीजा को मारा आज चाचा को भी दबंगों ने चौराहे पर पीटा आखिर पुलिस को किस बात का है इंतेजार

गुरु जी की कलम से बढ़नी

पहले भतीजे को मारा आज फिर चाचा की बारी पता नहीं पुलिस को किस घटना की इंतजारी
बताया जाता है कि ढेबरूआ थाना क्षेत्र के ढेबरुआ गांवमें गत 20 दिसंबर को सुनील यादव पुत्र जवाहर दोपहर में अपने खेत मे काम से जा था ,उसी रास्ते में रामभवन उर्फ करिया का खेत पड़ता है, सुनील यादव का पैर फिसल करके गलती से उसके खेत में पड गया जिसमें दोनों के बीच कहा सुनी हुयी
, उसके बाद सुनील अपने घर चला गया, थोड़ी देर बाद राम भवन के पूरे परिवार वाले सुनील के घर पहुंचे और घुस के खूब मारा पीटा और जान से मारने की कोशिश की, जिससे सुनील के सर में गंभीर चोट आयी और उसका सर फट गया सुनील की मां बच्चे को लकर मुकामी पुलिस के पास पहुंचे जहां पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढनी पहुंचा कर आवश्यक दवा पट्री करा कर कागजी कोरम को पूरा किया.
इस के संबंध में सुनील की माता प्रमिलाने 20 दिसंबर को ही थाने में जाकर थाना अध्यक्ष ढे़बरुआ संतोष सिंह को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत करा दिया
महिला ने घर लौट कर गांव वालों से कहा कि साहब में बताया कि इतना गहरा चोट नहीं है जिससे कोई गंभीर मुकदमा लिखा जाए.

बताया जाता है कि इस संबंध में मुकामी पुलिस ने धारा 323 504 506 के तहत मुकदमा लिखा है इस संबंध में जानकारों का कहना है यह सभी धाराएं ऐसी धारा नहीं है कि जिसमें कथित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सके.

इसके बाद मारपीट करने वाले कथित अपराधी धड़ल्ले से गांव में घूमते रहे.

बताया जाता है कि आज 22 तारीख को सुनील का चाचा दवा लेने चौराहे पर गया तो विपक्षियों ने उसकी भी पिटाई कर दी.

इस घटना की जानकारी होने पर मुकामी पुलिस के लोग कथित अपराधियों को खोज रहे हैं समाचार लिखे जाने तक कोई भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post