Skip to content
गुरु जी की कलम से
बढ़नी,सिद्धार्थनगर। जिम्मेदारों की मिली भगत से नेपालियों के आधार कार्ड धड़ल्ले से बन रहे हैं। इसी आधार कार्ड के सहारे वे सीमा क्षेत्र में जमीनें खरीदी रहे हैं। मकान बनवाकर भारत के मुश्किल नागरिक बन रहे हैं।
बहराइच से लेकर महराजगंज की नेपाल सीमा पर की गांवों में नेपाली नागरिकों की आबादी इतनी बढ़ गई है कि इन गांवों की शिनाख्त मिनी नेपाल के रूप में है।
बढ़नी ब्लाक के कोटिया गांव को मिनी नेपाल ही कहते हैं। यह गांव नेपाल सीमा के बिल्कुल निकट है।
भारत के नेपाल सीमा पर बढ़ रहे नेपाली नागरिक दोहरीनागरिकता धारण किए हुए होते हैं। ये लोग दोनों देशों के सरकारी योजनाओं का लाभ लेते ही हैं,दोनों देशों के हर चुनाव में मताधिकार का भी प्रयोग भी बेरोक टोक करते हैं।
नेपाल के नगर पालिका कृष्णा नगर एवं भारत के सिद्धार्थनगर जनपद की नगर पंचायत क्षेत्र बढ़नी में दोहरी नागरिकता धारी लोगों में से कुछ लोगों ने तो दोनों देशों के बैंकों से भारी मात्रा में लोन भी ले रखा है।
दोहरी नागरिकता वाले लोग नेपाल राष्ट्रीय बैंक और नेपाल के कृषि बैंक तथा वाणिज्य बैंक तथा भारत के भारतीय स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक एचडीएफसी बैंक और अन्य बैंकों से कर्ज के नाम पर मोटी रकम लोन लेकर नेपाल में अपना व्यापार चल रहे हैं। इतना ही नहीं नेपाल के की ऐसे चर्चित चेहरे हैं जो दोनों देशों की राजनीति में भी अच्छा-खासा दखल रखते हैं।
सरकार के लाख बंदिशों के बावजूद जिम्मेदारों की मिली भगत से दोहरी नागरिकता रखने वाले मौज काट रहे हैं। ऐसे लोग आपराधिक मामले सामने आने के बाद दूसरे देशों में रहकर लुका छिपी का खेल भी आसानी से खेल लेते हैं। और शासन प्रशासन के लिए सिरदर्द बन जाते हैं।
भारत नेपाल खुली सीमा होने व रोटी बेटी के संबंधों के आड़ में कई विदेशी व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लोग फर्जी आईडी के साथ इस सीमा से पकड़े जा चुके हैं। फिर भी यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
लोगों का मानना है कि ऐसे लोगों पर लगाम लगाना आसान नहीं है। आधार कार्ड पर लिखा होता है कि “आधार सिर्फ आपकी पहचान है, नागरिकता का अधिकार नहीं”। फिर भी भारत में आधार को हर योजना व आईडी प्रूफ के साथ जोड़ दिया गया है।
जिसके जरिए दोहरी नागरिकता रखने वाले नेपाली नागरिक आधार कार्ड बनवाने के साथ ही खाता खुलवाने,डीएल बनवाने व जमीनी खरीद फरोख्त करने के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं
error: Content is protected !!