Skip to content
Amir Rizvi
डुमरिया गंज सिद्धार्थ नगर
तहसील क्षेत्र के क़स्बा हल्लौर मे कर्बला के निकट बाबहानी जीवन रक्षा मेडिकेयर हास्पिटल का डुमरियागंज सांसद ने रविवार को उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर मरीजों की निशुल्क जांच भी की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आने वाले दिनों में समाज सेवा का केंद्र बाबहानी हॉस्पिटल बनेगा। इस प्रकार के अत्यधिक अस्पताल की आवश्यकता क्षेत्र में थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी ने कहा की मरीजों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।
आयात रिज़वी ने कहा की रोटी शिक्षा स्वास्थ ज़रूरी है हर इंसान के लिए इस काम को सरकार द्वारा करना चाहिए लेकिन डा फखरूल हसन ने पहले शिक्षा दिया अब इस क्षेत्र को उच्च स्तर स्वास्थ की सुविधा दी हम सभी की तरफ सेशुभकामनाये स्थानीय लोगों सहित क्षेत्र के लोगों को अस्पताल से लाभ मिलेगा।
इस मौके पर सैय्यद मोहम्मद सुल्तान एमडी हॉस्पिटल व डा फखरूल हसन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अस्पताल गरीब एव मजबूर लोगों को कम दामों पर प्रदेश स्तर की सुविधाओं को देने का काम करेगा।
कोरोना काल में डुमरियागंज सांसद से बातचीत के दौरान इस अस्पताल का ख्वाब हम लोगों ने देखा था जो आज जाकर पूरा हुआ है।इसी क्रम में सच्चितानन्द पाण्डेय,रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव,इरफान मालिक,अफ़रोज़ मलिक,इरफान मालिक इरशाद खान एसके मेहंदी श्रीकांत आयात रिजवी असगर जमील आदि ने अपने उद्बोधन से उपस्थित जनों को बधाई देते हुए डॉक्टर फखरुल हसन के इस कार्य की सराहना की|
इस मौके पर राजेश द्विवेदी, हसन ताकीब ,वसी अहमद ,डा जलीस फात्मा ,डॉ अरशद रिज़वी ,डॉ रफीउल्लाह, इं.ऐहसान रिजवी ,कामरान रिजवी,वजीहुल हसन,तशबीब हसन,वसीउस हसन,वसीम रिज़वी डॉक्टर अहमद अब्बास,हसन अब्बास,
डा शाहरूख, डा मुशीर संजू रिज़वी, तनवीर हसन, महफूज़, अली अब्बास, डॉ गुफरान, डा सतोष, डॉ शकील सलमान काजी सुहेल ,अर्शी रिज़वी, कैफ़ी रिज़वी ,फरीद अब्बास ,कसीम रिज़वी ,हैदर अब्बास ,आसिफ रिज़वी ,अनवर अब्बास ,नगमा तनवीर हसन ,कमर कसीम, हाशिम रिज़वी अज़ीम रिज़वी आदि उपस्तिथ रहे।
error: Content is protected !!