यूपी बजट 2025: नौजवानों और किसानों के साथ धोखा – मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर। समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने उत्तर प्रदेश के बजट 2025 को नौजवान और किसान विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं किया गया, जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में निराशा है।

मिश्रा ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कृषि क्षेत्र की उपेक्षा से यह स्पष्ट है कि सरकार को किसानों की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है।

उन्होंने सिद्धार्थनगर जिले की बुद्धभूमि कपिलवस्तु की उपेक्षा पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “सरकार ने कपिलवस्तु के पर्यटन विकास के लिए किसी भी मद का आवंटन नहीं किया है, जिससे क्षेत्र का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व उपेक्षित हो रहा है।”

इसके साथ ही, उन्होंने तराई क्षेत्र के ढांचागत विकास में कमी को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में सड़क, बिजली और उद्योगों के विकास के लिए कोई विशेष योजना नहीं बनाई गई, जिससे यह क्षेत्र विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है।

मणेन्द्र मिश्रा ने सरकार से मांग की कि बजट की पुनः समीक्षा कर युवाओं, किसानों और पर्यटन विकास के लिए विशेष प्रावधान किए जाएं, ताकि प्रदेश का संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
00:52