बढ़नी – विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई पीछे
ओजैर खान
बढ़नी, सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के मुड़िला डीह गांव में मंगलवार शाम लगभग 5 बजे के आस पास एक दुखद घटना सामने आई है। यहां निवासी राम प्यारे पुत्र गुरचरन की पत्नी प्रमिला, उम्र लगभग 30 वर्ष, ने अज्ञात कारणों से अपने घर की छत के कुंडे से लटककर फांसी लगा ली और आत्महत्या कर ली। मृतिका अपने पीछे तीन छोटे बच्चों प्रज्ञा, प्रतिज्ञा और पियूष को छोड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। मृतिका की मां आरती, पत्नी जोगिंदर, निवासी अमौना, थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर, ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह लगभग सात साल पहले राम प्यारे से हुआ था। आरती ने कहा, मेरी बेटी ने कभी भी अपने पति द्वारा प्रताड़ित करने या मारपीट की कोई शिकायत हमसे नहीं की। उल्टे, मेरे दामाद ने उसकी तबीयत खराब होने पर अपना खून तक दिया था। हमें कभी दामाद की कोई शिकायत नहीं मिली। सूचना मिलते ही ढेबरुआ थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
घटनास्थल पर थानाध्यक्ष ढेबरुआ गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल अनिल गौड़, भानु प्रताप सिंह, विशाल सिंह और आदित्य यादव मौजूद रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।
आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
Video Player
00:00
00:00