आंबेडकर जयंती की जिले भर में रही धूम : जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले बाबा साहब को सत सत नमन – सैयदा खातून
बाबा साहेब के 131वे जंयन्ती पर बढ़नी , शोहरतगढ़ और डुमरियागंज में जुलूस निकाल कर बाबा साहब को किया गया याद
निज़ाम अंसारी
डुमरियागंज / सिद्धार्थ नगर
बाबा साहेब के 131वे जंयन्ती पर बढ़नी , शोहरतगढ़ और डुमरियागंज में जुलूस निकाला गया और बाबा साहब भीम राव आंबेडकर द्वारा संविधान में आम जनता को दिए गए शक्तियों सामाजिक एकता और संवैधानिक संरक्षण को लेकर लोगों चेतना भारी गयी बढ़नी में कार्य क्रम में निर्वतमान विधायक आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी चौधरी अमर सिंह विधान सभा अध्यक्ष शोहरतगढ़ राजेन्द्र भारती, जिला महासचिव आजाद समाज पार्टी मासूम अली
राईनी ,जिला सचिव राजकुमार, बढ़नी ब्लाक अध्यक्ष नसीम अहमद बढ़नी नगर अध्यक्ष वासदेव कसौधन, पंकज चतुर्वेदी , मो.फारुक राईनी (सभासद प्रत्याशी वार्ड न01अम्बेडकर नगर) रवि विश्वकर्मा, राजेन्द्र महात्मा, अफरोज आलम, पप्पू लाइनमैन, रोहित, आदि लोग उपस्थित रहे अन्त मे राजेन्द्र भारती एवं मासूम अली राईनी ने भारत रत्न बाबा साहब के संघर्षो पर भी प्रकाश डाला | नगर भ्रमण के बाद बढ़नी तिराहा पर जुलूस का समापन किया गया |
इसी कड़ी में डुमरियागंज में आंबेडकर सेवा समिति के बैनर तले डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून ने आंबेडकर के अनुयायियों के साथ एक सभा का आयोजन कर बाबा साहब की नीतियों और देश के प्रति बनाये गए शानदार संविधान पर चर्चा की विधायक ने कहा कि बाबा साहब का जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है।
इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्बेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। अम्बेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।
इसी क्रम में शोहरतगढ़ नगर में गोपाल प्रसाद और साकिब खान के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों न बाबा साहब के जीवन और कर्तव्यों को याद करते हुवे पूरे नगर में जुलूस निकालकर चेतना फैलाई गयी |